जाटव ब्रजवासी समाज

news Image

*ग्राम उमरी मे पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम एवं सामाजिक विवाह सम्मेलन के संबंध मे बैठक आयोजित की गई*

Posted At : 2024-01-28 16:57:36


 नरसिंहगढ़ 
ग्राम उमरी में 18 फरवरी को होने वाले सामाजिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं समाज के निशुल्क विवाह सम्मेलन के लिए बैठक का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2024 को ग्राम उमरी में किया गया बैठक मैं सभापति के रूप में श्री हीरालाल जी जाटव का नाम श्री रतिराम जी  सरपंच के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम कांता प्रसाद जी जाटव के द्वारा अपना उद्बोधन दिया उन्होंने अपने विचारों द्वारा सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम में ग्राम उमरी के सदस्यों द्वारा विवाह सम्मेलन हेतु आवेदन दिया सामूहिक सम्मेलन हेतु उमरी पंचायत द्वारा भोजन व्यवस्था हेतु आवेदन प्राप्त हुआ जिस पर कार्रवाई की गई। उमरी में सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 9 अप्रैल 2024 को निर्धारित किया गया एवं निशुल्क सम्मेलन किए जाने हेतु सभी का विचार विमर्श हुआ इसी के साथ 18 फरवरी को पचोर में होने वाले कार्यक्रम के विषय में चर्चा की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंडाजी, दुर्गा प्रसाद जी जाटव सचिव, श्री अनोखी लाल जी कोटिया , गोकल प्रसाद जी जाटव,एडवोकेट नितेश कटारिया  , राम प्रसाद जी जाटव,चंदर सिंह जी , कालूराम जी ,शिवनारायण जी जाटव, अशोक जी जाटव, हरिप्रसाद जी, मांगीलाल जी, कांता प्रसाद जी जाटव ,नन्नू लाल जी जाटव ,मोहनलाल जी ,सुनील जी जाटव, मनोज जी बंसीवाल ओम प्रकाश जी ,विष्णु जी जाटव, रतिराम जी जाटव, राम सिंह जी ,देवेंद्र जी, हरि ओम जी ,राजा ,अरुण जी ,ओम प्रकाश जी, विष्णु प्रसाद जी,चुन्नीलाल जी, चंदर सिंह जी ,श्री किसन जी ,राजेश जी जाटव एवं उमरी के समाज ग्राम वासी व अन्य जगह के समाज जन उपस्थित रहे।