बृजवासी जाटव समाज की निशुल्क विवाह सम्मेलन की आय व्यय की बैठक हुई संपन्न
करनवास /बृजवासी जाटव समाज संघ 84 मध्य प्रदेश के तत्वाधान में द्वितीय निशुल्क विवाह सम्मेलन करनवास में 12 मई को संपन्न हुआ था जिसका आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के लिए करनवास मंडी में बैठक आयोजित की गई।बैठक का शुभारंभ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया
इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा स्थानीय समिति एवं ग्रामीण लोगों का साफा पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष कैलाशचंद पंडाजी एवं प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान किया गया एवं आभार प्रगट किया । इसी अवसर पर स्थानीय समिति के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद पंडाजी एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण का भी साफा पहनाकर सम्मान किया गया ।
निःशुल्क विवाह सम्मेलन के लिए लोगों के द्वारा कन्यादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसमें कुल 600 दानदाताओं ने सहयोग देकर ऐतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाया । संपूर्ण आय व्यय का लेखा-जोखा प्रदेश कोषाध्यक्ष गोकुल प्रसाद जाटव एवं कोष संरक्षक एडवोकेट नितेश कटारिया के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका सार निम्न हे
सम्मेलन में कुल घोषणा - 6,66,732
कुल सहयोग प्राप्त 638178
कुल व्यय 628252
शेष 9926 बैंक खाते में
राशि 28554 रुपए की दान दाताओं ने घोषणा की हे परंतु आज दिनांक तक समिति के पास जमा नहीं की हे
बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के पास आगामी 03 दिवस में यदि घोषणा करने वालो की राशि नहीं आती हे तो उनके नाम 03 दिवस उपरांत वॉट्सएप पर जारी कर दिए जावे
मंच संचालन दिनेश जोनवाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनगिरा,सचिव दुर्गाप्रसाद जाटव,प्रदेश युवाध्यक्ष कृष्णा जाटव,जिला अध्यक्ष गोपाल जाटव,प्रशासनिक महासचिव कमल किशोर जाटव,महासचिव दिनेश जोनवाल,अनोखी लाल कोटिया,मदनलाल ठेकेदार,संगठन मंत्री गजेंद्र बंशीवाल,नन्नू लाल मालोनिया, जानकी लाल जाटव,जयनारायण जाटव,मुकेश जाटव,चन्दर सिंह,नरेश जाटव,मांगीलाल जाटव,दिनेश सोनवार,वरिष्ठ समाजसेवी शिवनारायण जाटव,ब्लॉक अध्यक्ष दीपक पार्षद,पचोर स्थानीय समाज अध्यक्ष श्यामलाल जाटव,कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मेलन अध्यक्ष भूत पूर्व सैनिक दुलीचंद जाटव ने की। सम्मेलन स्थानीय आयोजक सचिन जाटव,रवि जाटव,महेश ठेकेदार,राहुल जाटव,सुरेश जाटव आदी लोग उपस्थित हुए।