डॉ. बीआर अंबेडकर मानव सेवा समिति के तत्वाधान में जाटव समाज के पंच-पटेलों की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हटटीराम ने की। बैठक में समाज सुधार के मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज के लोगों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने की बात कही गई। साथ ही गत दिनों आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आय-व्यय का ब्यौरा समाज के लोगों के बीच पेश किया गया। बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए भामाशाहों से 28 लाख रुपए प्राप्त हुए थे।