*जाटव बृजवासी समाज कल्याण समिति संघ चौरासी मध्य प्रदेश की बैठक ग्राम उमरी में हुई संपन्न*
*बेठक मे स्थानीय मंदिर के आय-व्यय का लेखा-जोखा का सत्यापन एवं सामाजिक पत्रिका का किया विमोचन*
दिनांक 5/07/ 2021 स्थान:- ग्राम उमरी में जाटव समाज बृजवासी समिति संघ चौरासी की बैठक स्थानीय पंचायत के आवेदन पत्र पर मंदिर के लेखा-जोखा का सत्यापन करने हेतु रखी गई ! बैठक में सभापति (स्थानीय से) श्री घीसालाल जाटव जी को बनाया गया,बैठक की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान कैलाश चंद्र पंडा जी, सभापति घीसा लाल जाटव जी के द्वारा भगवान को माल्यार्पण कर व अन्य सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया ,इसके बाद सभी लोगों के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में समिति के दिवंगत हुए सदस्य एवं अन्य समाजजन जो कोरोना मे दिंवगत हो गए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया इसके बाद ग्राम उमरी में निर्माणाधीन मंदिर के आय व्यय का लेखा जोखा का सत्यापनकार्य किया गया, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप व तथ्यात्मक प्रश्न उनका जवाब एवं लेखा-जोखा का बारीकी से ऑडिट बृजवासी जाटव समाज समिति संघ चौरासी मध्यप्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष रुप से किया गया एवं साथ-साथ मंदिर के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया गया ! इसी मोके पर सामाजिक पत्रिका (हार्ड, कॉपी) का विमोचन किया गया ! इसके अलावा गजेंद्र जी वंशीवाल द्वारा समाज जनों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया व स्वच्छता का संदेश दिया ,समिति के सदस्यों ने ग्रामीण जनों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया एवं उनकी समस्याएं भी सुनी ! उक्त बैठक में जाटव बृजवासी समाज कल्याण समिति संघ चौरासी मध्य प्रदेश से कैलाश चंद्र जाटव (पंडाजी) (अध्यक्ष ),मोहनलाल जी अमेरिया (संरक्षक ), सुरेश कुमार जी सोनगिरा (उपाध्यक्ष), दुर्गा प्रसाद जी जाटव (सचिव ), गोकुल प्रसाद जी जाटव (कोषाध्यक्ष ) कमल किशोर जी सांवरिया, राजेंद्र कुमार जी जाटव (प्रशासनिक महासचिव),दिनेश जी जोनवाल ,अनोखी लाल जी कोटिया (महासचिव ),सुरेश चंद जाटव (महामंत्री), नाथू लाल जी जाटव ,गजेंद्र जी बंशीवाल (संगठन मंत्री) मनोज जी बंशीवाल (प्रवक्ता ) सरजन सिंह शिल्पकार,नितेश कटारिया( मीडिया प्रभारी) सलाहकार समिति से कालूराम जी नेताजी, रामप्रसाद जी जाटव, पूनम चंद जी जाटव स्थानीय समिति अध्यक्ष घीसालाल जी जाटव, व इसके साथ स्थानीय समिति के सदस्य एवं उमरी ग्राम के समाज जन मौजूद रहे !