जाटव ब्रजवासी समाज

news Image

ग्राम अकलेरा में युवा समिति का गठन

Posted At : 2023-12-18 11:19:59

WhatsApp Image 2023-12-16 at 7.11.39 PM.jpeg 194.66 KB

दिनांक १७-12-२०२३  को ग्राम अकलेरा में स्थानीय पंचो द्वारा अव्वेदं प्रस्तुत कर  युवा समिति गठन करने हेतु चोरासी समिति को निवेदन किया गया था जिसके तारतम्य में चौरासी समिति में दिनांक 17-12-2023 दिन रविवार  को अकलेरा में बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता श्री कैलाश जी पंडा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई, जिसमे सर्व सहमती से श्री रामेश्वर बिद्वाला को सभापति नियुक्त किया गया| सर्व प्रथम बाबा साहेब आंबेडकर व् समाज के आराध्य  भगवान् विश्वकर्मा जी पर माल्यार्पण कर बैठक पारंभ की गई| बैठक प्रस्तावित एजेंडा अनुसार प्रारंभ हुई, उपस्थित सभी पंचो से नवीन समिति गठन किये जाने हेतु विचार विमर्श  किया गया| उपष्टि