आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को जाटव (बृजवासी) समाज कल्याण समिति संघ चौरासी मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कैलाश चंद्र (पंडा जी )के निर्देशानुसार, माननीय कलेक्टर महोदय राजगढ़ को जाति प्रमाण पत्रों में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु समिति के प्रतिनिधि मंडल ने ने सौजन्य भेंट कर ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ तहसील में ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्रों पत्रों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आग्रह किया गया ।
माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त समस्याओं का तुरंत निराकरण करने हेतु अनु विभागीय अधिकारियों अधिकारियों को पत्र के माध्यम से आदेश प्रसारित किए गए ताकि अतिशीघ्र छात्र-छात्राओं छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र(जाटव) मिल सके !
उपस्थित सदस्य सुरेश सोनगिरा प्रदेश उपाध्यक्ष,गोकुल प्रसाद जाटव प्रदेश कोषाध्यक्ष, दिनेश जोनवाल प्रदेश महासचिव, सलाहकार सदस्य लक्ष्मी चंद जाटव (पार्षद ),गोपाल प्रसाद जाटव (पार्षद) एवं श्री नाथूलाल जी जाटव प्राचार्य आदि उपस्थित थे ।