जाटव ब्रजवासी समाज

news Image

परिचय सम्मेलन में गुना समिति को आमंत्रित किया February 01, 2021

Posted At : 2024-01-20 13:20:36

समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान विवाह योग्य युवक युवती देंगे अपना परिचय, विधायक गोपीलाल जाटव को प्रदेश अध्यक्ष कैलाशचन्द्र जाटव ने आमंत्रण दिया


गुना:- 

          समाज ने नई जोत जगाई है समाज मे विवाह योग्य युवक युवती का परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह सोमेश्वर महादेव मंदिर ग्राम उदनखेड़ी तहसील पचोर मे आयोजित किया जाना आगामी 21 फरवरी को सुनिश्चित किया गया है। समाज हित मे रचनात्मक कार्य कर रहे है जाटव समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाशचन्द्र जाटव पड़ा जी, संरक्षक मोहन लाला मेरी या कोषाध्यक्ष गोकुल प्रसाद जाटव मीडिया प्रभारी सर्जन सिंह शिल्पकार व राकेश जाटव सहित टीम ने गुना में जाटव शिल्पकार समाज के विभिन्न वार्ड एवं मोहल्लों में प्रचार किया गया और अंत में हाथी मंदिर बीजी रोड भुल्लनपुरा पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त समाज बंधुओं का इस कार्य में सहयोग करने के लिए समर्थन मांगा गया। गुना जाटव (शिल्पकार ) समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश नरवरिया, उपाध्यक्ष बृजलाल जाटव, चंदन सिंह कासोटिया, राजू मौर्य कोषाअध्यक्ष कन्हैयालाल जखोदिया,  सचिव जी एल पिप्पल, सह सचिव ज्ञान सिंह पिप्पल, राजेंद्र सुरारिया शंकर लाल सोनी लक्ष्मी नारायण सुमन ने प्रदेश अध्यक्ष व टीम का स्वागत सत्कार किया। कक्षा 10वी ,12वी के मेधावी छात्र छात्राओ एवं स्नातक व स्नातकोत्तर मे 60% से अधिक अंक अर्जित करने बाले सत्र 2018-19, 2019-2020 के छात्र छात्राओं का प्रतिभा किया जाएगा। साथ ही विवाह योग्य युवक युवती अपना परिचय मंच के माध्यम से देंगे उनका वायोडाटा पत्रिका मे छापा जाएगा जिसका पंजीयन शुल्क 501/- रुपये निर्धारित है 10 फरवरी तक पंजियन कराने का अंतिम तिथि निर्धारित है। कार्यकृम मुख्य अतिथि राजगढ़ सांसद क्षेत्र के सांसद रोडमल नागर जी, विशेष अतिथि गोपीलाल जाटव विधायक गुना व पूर्व मंत्री, कुंवर जी कोठार विधायक सारंगपुर,  प्रदेश अध्यक्ष कैलाशचन्द्र जाटव जी की अध्यक्षता मे उदनखेड़ी मे संपन्न होगा। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र जाटव , जाटव समाज के गुना विधायक गोपी लाल जाटव जी को उदनखेड़ी कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड देव लोक हॉटल पहुँच कर दिया। विधायक श्री जाटव अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मे व्यस्त थे लेकिन जैसे ही उन्हे जानकारी मिली की जाटव समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित दल उनसे मिलने व कार्यकृम का आमंत्रण देने आया हुआ है बेसे ही अपने पार्टी कार्यकृम को छोड़ कर तुरन्त प्रदेश अध्यक्ष कैलाशचन्द्र जाटव, संरक्षक मोहनलाल आमेरिया, कोषाध्यक्ष गोकुल प्रसाद जाटव, मीडिया प्रभारी सर्जन सिंह शिल्पकार व मीडिया प्रभारी राकेश जाटव सहित सामाजिक संगठन के दल से मिलने उनकी आहभगत स्वागत सत्कार करने बाहर आ गए यही नही समाज की प्रदेश टीम का जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने आमंत्रण कार्ड प्रदान कर कार्यकृम मे आने का आगृह किया। ततपश्चात विधायक गोपीलाल जाटव अपने समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाशचन्द्र जाटव को गाड़ी तक छोड़ने आये। श्री विधायक ने सरल सहज स्वभाव के साथ समाज की प्रदेश कार्यकारिणी का आत्मीय स्वागत किया साथ ही अपने विचार समाज लिए तन मन धन से समर्पित करने के भाव प्रकट करते बताया कि मैं समाज का बहुत ही ऋणी हूं साथ ही साथ हर समय हर पल समाज के साथ खड़ा रहूँगा।